भारत सरकार द्वारा देश की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना की शुरुआत की गई है. देश की ऐसी महिलाएं जो गरीब परिवार से आती है उनकी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें मुफ्त सिलाई मशीन दी जाएगी. इस योजना की शुरुआत 17 सितंबर 2023 से हो चुकी हैं. जिसका उद्देश्य देश के गरीब और जरूरतमंद कारीगरों, विशेष रूप से महिलाओं को सशक्त बनाना है। योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को 15,000 रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिसका उपयोग वे अपनी पसंद की सिलाई मशीन खरीदने के लिए कर सकते हैं। यदि आप भी सिलाई मशीन का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना
योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली महिलाओ को प्रोत्साहित करने के लिए 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी, इसके अलावा उन्हें सिलाई, कढ़ाई, और अन्य संबंधित कौशलों में ट्रेनिंग भी मिलेगी. ऐसा करने से वह कुशल कारीगर बनकर अपना बेहतरीन जीवन यापन कर सकती है. योजना का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वह अपनी ज़रूरतों को खुद पूरा कर सकें.
Pm Vishwakarma Free Silai Machine Yojana पात्रता
- योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक महिला की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक का परिवार गरीबी रेखा से नीचे का होना चाहिए या फिर उसकी पारिवारिक आय ₹2,00,000 प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक को सिलाई का काम करने में रुचि होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- सिलाई प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो)
इन उम्मीदवारों को मिलेगा लाभ
योजना के तहत प्रशिक्षण 18 विशिष्ट क्षेत्रों में प्रदान किया जाता है, जिनमें शामिल हैं:
- बढ़ई
- दर्जी
- नाव बनाने वाला
- हथियार बनाने वाले
- लोहार का काम करने वाले
- ताला बनाने वाले
- हथौड़ी या छोटे-मोटे औजार बनाने वाले
- सुनार
- मिट्टी का बर्तन बनाने वाले कुम्हार
- मूर्ति बनाने वाले
- मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले
- मोची
- मकान बनाने वाले
- चटाई व टोकरिया बनाने वाले
- गुड़िया व खिलौने बनाने वाले
- नाई
- धोबी
- मालाकार
विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं
- इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को एक सिलाई मशीन खरीदने के लिए 15,000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, इस राशि को सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा.
- ट्रेनिंग के दौरान महिलाओ को हर महीने 500 रूपये मिलेंगे, और ट्रेनिंग की अवधि 5 से 15 दिन तक होगी.
- योजना के तहत मिलने वाली ट्रेनिंग सभी महिलाओ के लिए निःशुल्क होगी.
- ट्रेनिंग पूरी होने के बाद यदि महिला अपना सिलाई व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं, तो वह सरकार से 2-3 लाख रुपए तक लोन आसानी से प्राप्त कर सकती हैं.
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना आवेदन कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज में “login” विकल्प पर क्लिक करें.
- इस पेज में अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Login कर लीजिए.
- इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा, जहां पर आपको “Online Apply” ऑप्शन पर क्लिक कर लेना हैं.
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करके आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर लें.
- इसके बाद फॉर्म को Sumbit कर लीजिए और उसकी रसीद को प्राप्त करके अपने पास संभाल लीजिए.