उत्तरप्रदेश सरकार ने बेटियों को सशक्त एवं शिक्षित बनाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शुरू की है. इस योजना के अंतर्गत लड़कियों को शिक्षा में सहयोग देने के लिए सरकार आर्थिक सहायता दे रही है. इस योजना का लाभ उन परिवार की बेटियों को दिया जाएगा, जो अपनी बेटियों को शिक्षित करने में सक्षम नहीं हैं। योजना के तहत पात्र परिवारों को 6 अलग-अलग किस्तों में 25,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिसका उपयोग वह बेटी की पढ़ाई, पालन -पोषण, स्वास्थ्य एवं अन्य खर्चों के लिए कर सकते है. आप भी इस योजना में आवेदन करके वित्तीय सहायता का लाभ प्राप्त कर सकते है.
Kanya Sumangala Yojana
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत यूपी सरकार द्वारा की गई है. जिसका उद्देश्य राज्य की लड़कियों को शिक्षित करके उन्हे आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वह अपने सपनों को पूरा कर सकें. हमारे समाज में लिंगभेद की समस्या बढ़ती जा रही है योजना के तहत 25,000 रुपये मिलने से लिंगभेद को कम करने में सहायता मिलेगी और साथ ही लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इस योजना का शुभारंभ 25 अक्टूबर 2019 से हुआ था.
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पात्रता
- इस योजना का लाभ केवल उत्तरप्रदेश राज्य के नागरिकों को दिया जाएगा.
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- परिवार में अधिकतम दो लड़कियां योजना का लाभ उठा सकती हैं।
- यदि परिवार ने एक लड़की को गोद लिया है, तो वह भी योजना का लाभ उठा सकती है।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
Kanya Sumangala Yojana में पैसे कैसे मिलते हैं?
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की बेटियों को शिक्षित करने और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक खास पहल शुरू की है. योजना के तहत सरकार पात्र परिवारों को 6 किश्तों में 25,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है, ये राशि इस प्रकार दी जाएगी –
- जिन बेटियों का जन्म 01/04/2019 या उसके बाद हुआ है उन्हे 5,000 रूपए की पहली किश्त मिलेगी।
- 01/04/2018 के बाद जिन बेटियों का जन्म हुआ और एक वर्ष के भीतर पूर्ण टीकाकरण वाली लड़कियों को ₹2,000 की दूसरी किश्त मिलेगी।
- जब लड़की 1st क्लास में जाएगी तो उसे ₹3,000 की तीसरी किश्त मिलेगी।
- कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाली लड़कियों को ₹5,000 की पांचवीं किश्त मिलेगी।
- वहीं 10वीं/12वीं उत्तीर्ण और वर्तमान शैक्षणिक सत्र में स्नातक या दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश करने वाली लड़कियों को ₹7,000 की अंतिम किश्त मिलेगी।
सरकार द्वारा दी जाने वाली किस्त को सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा.
कन्या सुमंगला योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए दिए गए निर्देशों को फॉलो करें –
- सबसे पहले मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mksy.up.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज में “नागरिक सेवा पोर्टल” विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा, जहां पर “मैं सहमत हूं” पर क्लिक करें और फिर “जारी रखें” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म आ जाएगा, जहां पर आपको सभी आवश्यक जानकारी भरकर “Send SMS OTP” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके नंबर पर OTP आएगा, OTP Verification करके साइन इन करें” पर क्लिक करें।
- अब आप पोर्टल पर लॉगिन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Sign in करें.
- पोर्टल पर Login करते ही सुमंगला योजना का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे लाभार्थी की सभी जानकारी भर लीजिए.
- यदि आप पहली बेटी के लिए आवेदन भरना चाहते हैं तो “गर्ल चाइल्ड-1” पर क्लिक करें। वहीं दूसरी बेटी के आवेदन के लिए “गर्ल चाइल्ड-2” पर क्लिक करें।
- इसके बाद भरा हुआ आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमे कुछ जानकारी भर लीजिए.
- फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे सबमिट कर दें।
Kanya Sumangala Yojana के लिए ऑफलाइन आवेदन
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ उठाने के लिए आप ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको आंगनबाड़ी केंद्र या जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा. फॉर्म में पूछी गई आवश्यक जानकारी को सही से दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स को अटैच कर लें. इसके बाद उसे वहीं कार्यालय में जमा कर लें.