प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना से जुड़े करीब 12 करोड़ से अधिक किसान इस सवाल का जवाब जानने के लिए उत्सुक हैं कि 18वीं किस्त कब आएगी। हालांकि, इन किसानों के लिए अब एक और महत्वपूर्ण खबर आई है। अब किसान अपना मोबाइल नंबर पीएम किसान पोर्टल या ऐप से खुद अपडेट कर सकेंगे।
किस्त जारी होने की संभावित तारीख
पीएम किसान की अगस्त-नवंबर की किस्त इस महीने से लेकर 30 नवंबर के बीच कभी भी आ सकती है। अभी तक सरकार की ओर से किसी विशेष तिथि का ऐलान नहीं किया गया है। इस योजना की 17वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जून को जारी की थी। अब तक 10.30 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये की रकम डायरेक्ट पहुंच चुकी है। अब 18वीं किस्त का इंतजार है।
मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया
अगर आपने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है, तो आपके लिए इसे फौरन पीएम किसान पोर्टल से अपडेट करना जरूरी है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से घर बैठे आसानी से इसे अपडेट कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर अपडेट करने के स्टेप्स
- स्टेप 1: सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- स्टेप 2: यहां ‘फार्मर कार्नर’ में ‘ई-केवाइसी’, ‘न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन’, ‘स्टेटस ऑफ सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर/सीएससी फार्मर्स’, ‘अपडेशन ऑप सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर्स’, ‘नो योर स्टेटस’ के बाद ‘अपडेट मोबाइल नंबर’ आएगा। इसपर क्लिक करें।
- स्टेप 3: यहां रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर डालें और कैप्चा कोड डालकर ‘सर्च’ बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: कंसेंट को चेक करके ‘Get Aadhaar OTP’ पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इसे दिए गए बॉक्स में डालकर ‘वेरिफाई’ बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 6: इसके बाद आपकी पूरी डिटेल आपके सामने होगी। इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर, आपका नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि और जेंडर दिया रहेगा। सबसे नीचे बॉक्स में नया मोबाइल नंबर डालें और ‘Get OTP’ पर क्लिक करें।
- स्टेप 7: ओटीपी को डालें और वेरीफाई करें। आपका नया नंबर ऐड हो जाएगा।
पीएम किसान योजना में मोबाइल नंबर अपडेट करने की यह सुविधा किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इससे न केवल उनकी जानकारी अपडेट रहेगी बल्कि भविष्य में आने वाली किस्तों और अन्य सूचनाओं के लिए भी संपर्क बना रहेगा। सभी किसान भाइयों से आग्रह है कि वे अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर लें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।