Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक से क्यों ‘डिसक्वालीफाई’ हुईं विनेश फोगाट? गोल्ड मेडल के लिए फाइनल में किया था क्वालीफाई

Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक से क्यों 'डिसक्वालीफाई' हुईं विनेश फोगाट? गोल्ड मेडल के लिए फाइनल में किया था क्वालीफाई

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा है। महिला कुश्ती प्रतियोगिता की 50 किलोग्राम कैटेगिरी के फाइनल में जगह बनाने वाली विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को ‘डिसक्वालीफाई’ कर दिया गया है। विनेश से भारतीयों को गोल्ड मेडल की उम्मीद थी और उन्हें आज देर रात अपना गोल्ड मैच खेलना था, लेकिन अब ‘डिसक्वालीफाई’ हो चुकी हैं।

Vinesh Phogat का डिसक्वालीफिकेशन का कारण

दरअसल, विनेश फोगाट को ज़्यादा वजन होने के कारण पेरिस ओलंपिक 2024 की कुश्ती प्रतियोगिता से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सिर्फ 100 ग्राम वजन ज़्यादा होने के कारण विनेश को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया है। वह 50 किलोग्राम भार वर्ग के फ्रीस्टाइल में हिस्सा ले रही थीं। विनेश के अयोग्य घोषित हो जाने के बाद से यह बात साफ हो गई कि वह अब गोल्ड मेडल का मैच नहीं खेलेंगी।

भारतीय फैंस की उम्मीदों पर पानी

विनेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल मैच के लिए क्वालीफाई किया था। उनके डिसक्वालीफाई होने से करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया होगा। फैंस ने उनसे गोल्ड मेडल की पूरी उम्मीद लगाई थी, लेकिन अब इस उम्मीद पर पानी फिर गया है।

Also ReadSolar Atta Chakki Yojana : एक लाख महिलाओं को मिलेगी फ्री आटा चक्की

Solar Atta Chakki Yojana 2024: एक लाख महिलाओं को मिलेगी फ्री आटा चक्की

फाइनल मुकाबले की जानकारी

विनेश को देर रात 12:30 बजे (08 अगस्त) को फाइनल मुकाबला खेलना था। फाइनल मैच में विनेश की भिड़ंत युनाइटेड स्टेट्स की सारा एन हिल्डेब्रांट से होनी थी। विनेश के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन उनके वजन के कारण उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया।

विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन से भारतीय कुश्ती प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है। उनके शानदार प्रदर्शन के बाद भी, इस छोटी सी गलती के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा। अब यह देखना होगा कि Vinesh Phogat इस घटना से कैसे उबरती हैं और आने वाले प्रतियोगिताओं में कैसा प्रदर्शन करती हैं।

Also Read

Krishi Upkaran Subsidy Yojana : कृषि उपकरणों की खरीदी पर सरकार दे रही है 50% का अनुदान, ऐसे करे आवेदन

Leave a Comment