भारत सरकार द्वारा देश की गर्भवती महिलाओं और उनके नवजात शिशु की देखरेख करने के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2024 की शुरुआत की गई है. जब महिला गर्भवती होती है या फिर जब बच्चे को जन्म देती है तो उस समय उसके स्वास्थ्य पर खास ध्यान दिया जाता है, लेकिन कई महिलाओं की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह अपना और बच्चे का सही से पालन -पोषण नहीं कर पाती है. इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत आर्थिक सहायता और स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से गर्भावस्था के दौरान और प्रसव के बाद महिलाओं को आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी.
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2024
केंद्र सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने एवं उन्हें बेहतर जीवन देने के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना (PMMVY) आरंभ की गई है. इस योजना के तहत महिलाओं को पहली बार मां बनने पर 5,000 रूपये और दूसरी बार मां बनने पर 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी.
इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच, प्रसवपूर्व देखभाल और प्रसवोत्तर देखभाल जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं भी दी जाएगी. नवजात शिशु का संपूर्ण विकास करने के लिए जन्म पंजीकरण, समय -समय पर टीकाकरण करने एवं कई तरह की सुविधाएं दी जाती है. इस योजना को 1 जनवरी 2017 से लागू कर दिया है, जिसका उद्देश्य माता और शिशु के स्वास्थ्य में सुधार करना, महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
क्या आप जानतें है ?
— Ministry of WCD (@MinistryWCD) June 13, 2024
गर्भवती महिलाओं व स्तनपान करने वाली माताओं के लिए पर्याप्त और उचित प्रबंधन पर विशेष ध्यान देती है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ।
⏺️ जच्चा-बच्चा की सुरक्षा
⏺️ ₹5,००० की आर्थिक सहायता पहली संतान पर
⏺️दूसरी संतान अगर बेटी हो तो ₹6,000 की आर्थिक सहायता pic.twitter.com/UIikHRtdlq
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana पात्रता
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिला की आयु कम से कम 19 वर्ष होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ केवल बेटी के जन्म पर दिया जाएगा.
- महिला के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायक और आशा कार्यकर्ता इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र हैं।
- योजना का लाभ पहले और दूसरे बच्चे के जन्म पर दिया जाएगा.
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- गर्भवती महिला का बैंक पासबुक
- पति का आधार कार्ड
- गर्भ प्रमाण पत्र
- आंगनबाड़ी पंजीकरण कार्ड
किस्तों में दी जाएगी आर्थिक सहायता
PMMVY के तहत पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को 5,000 रूपये और दूसरी बार मां बनने वाली महिलाओं को 6,000 रूपये मिलेंगे. आपको बता दें कि ये राशि तीन किश्तों में दी जाती है, गर्भावस्था के समय पहले डिलीवरी जांच के बाद 1000 रूपये की राशि दी जाती है. गर्भावस्था के छठे महीने के बाद ₹2000 की राशि दी जाती है और फिर बच्चे के जन्म के बाद 2,000 रुपए की राशि की जाती है.
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) के लिए आवेदन
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmmvy.wcd.gov.in/ पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज में “नागरिक लॉगिन” विकल्प पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके “Verify” ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलेगा, जहां पर आपको अपना नाम, पता, जन्म तिथि आदि दर्ज कर लेना है.
- सभी जानकारी सही से भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके “Submit” बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन जमा करें।
- इसके बाद आपको एक पंजीकरण संख्या मिलेगी, जिसकी मदद से आप आवेदन की स्थिति देख सकते है. आवेदन फार्म की जांच होने के बाद दी जाने वाली राशि को सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
मातृ वंदना योजना ऑफलाइन आवेदन
यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे है तो ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पर जाकर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते है. फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करके दस्तावेजों को अटैच कर लें. इसके बाद फॉर्म को वहीं जमा कर लें.