भारत सरकार द्वारा किसानों के जीवन स्तर में सुधार करने एवं उनकी आय में वृद्धि करने के लिए वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री कुसुम योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप सेट पर 90% तक की सब्सिडी मिलती है, जिससे वे कम खर्च में अधिक सिंचाई कर सकते हैं। किसानों को सब्सिडी का लाभ मिलने से उन्हे सोलर सिस्टम अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, ऐसा करने से उन्हे पर्याप्त मात्रा में पानी की सुविधा मिलेगी और साथ ही बिजली के बिलों में कमी आयेगी.
पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना 2024
देश के सभी किसानों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम कुसुम योजना आरंभ की गई है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप स्थापित करने के लिए 90% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य डीजल और बिजली से चलने वाले सिंचाई पंपों को सोलर सिस्टम से चलने वाले पंपों से बदलना है ताकि किसान कम खर्च में अपने खेतों की सिंचाई कर सकें. राजस्थान सरकार ने कुसुम योजना के तहत आने वाले 10 सालों में राज्य के अंतर्गत 17.5 लाख डीजल पंपों और 3 करोड़ कृषि उपयोगी पंपों को सोलर पंपों में बदलने का फैसला लिया है. सभी किसानों को सहयोग देने के लिए ये अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है.
PM Kusum Solar Scheme के तहत सरकार किसानों को सोलर पंप, ग्रिड से जुड़े सोलर पावर प्लांट और सोलर पैनल लगाने के लिए 90% तक की सब्सिडी प्रदान करती है। इस योजना के तीन मुख्य घटक हैं-
- कंपोनेंट 1: सोलर पंप सेटअप
- कंपोनेंट 2: ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट
- कंपोनेंट 3: सोलर होम सिस्टम
किसान अपनी आवश्यकताओं के अनुसार योजना के किसी भी घटक के लिए आवेदन कर सकते हैं।
PM Kusum Solar Subsidy Scheme के लाभ
- इस योजना के तहत सरकार सोलर पंप और अन्य उपकरणों की स्थापना करने पर 90% तक की सब्सिडी दे रही है, यानी की किसानों को कम खर्च करना पड़ेगा.
- सोलर पंप का उपयोग करने से किसानों के बिजली बिल में काफी कमी आयेगी और पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं होगा.
- योजना का लाभ 0.5 मेगावाट से 2 मेगावाट तक क्षमता वाले सोलर पंप सेट पर दिया जाएगा.
- जिन इलाकों को ज्यादा बिजली जाती है, या फिर सूखे की समस्या होती है तो उन जगहों के लिए सोलर पंप काफी लाभदायक होंगे.
- सोलर पंप सेट का उपयोग 24 घंटे में किसी भी समय किया जा सकता है, जिससे किसान अपनी फसलों को बेहतर तरीके से सिंचाई कर सकते हैं।
योजना के तहत पात्रता
- इस योजना के अंतर्गत देश के सभी किसान आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदक के पास सिंचाई के उद्देश्य से उपयोग की जाने वाली कृषि भूमि होनी चाहिए।
- सोलर पंप स्थापित करने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 2 हेक्टेयर भूमि होनी चाहिए।
- किसानों के पास बिजली का कनेक्शन होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- खसरा खतौनी के साथ जमीन का दस्तावेज
- बैंक पासबुक
- एक घोषणा पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र (यदि जरूरी हो)
पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
- सबसे पहले पीएम कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज “State Portal Links” पर क्लिक करके अपने राज्य का चयन कर लीजिए.
- अब आपके सामने आपके राज्य की वेबसाइट ओपन हो जायेगी, जहां पर आपको Registration विकल्प पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर कर लेना है.
- इसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड आएगा, जिसकी मदद से लॉगिन प्रक्रिया पूर्ण कर लीजिए.
- पोर्टल पर लॉगिन करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमे आपको अपना नाम, पता, आधार नम्बर, मोबाइल नंबर आदि डिटेल्स दर्ज करके आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर लेना है.
- सभी जानकारी सही से भरने के बाद संबंधी विभाग द्वारा आपकी जमीन का परीक्षण किया जाएगा.
- योजना के पात्र होने पर आपको सोलर पंप की लागत का 10% देना होगा.
यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे है तो ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपने क्षेत्र के कृषि विभाग में जाकर आवेदन कर सकते है.