मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना 2024 | Mukhyamantri Baal Aashirwad Yojana Online Apply

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के अनाथ बच्चों को सहारा देने के लिए मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना शुरू की गई है. जैसा की हम जानते है कि कोविड-19 महामारी के समय कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है। उन बच्चों को सहयोग देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक खास कदम उठाया है, जिसके तहत उन्हें हर महीने वित्तीय सहायता दी जाएगी.

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना | Mukhyamantri Baal Aashirwad Yojana Online Apply
Mukhyamantri Baal Aashirwad Yojana

जिन बच्चों ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है और जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना 2024

राज्य के अनाथ बच्चों को बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा Mukhyamantri Baal Aashirwad Yojana आरंभ की गई है. इस योजना के तहत 18 वर्ष तक के अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए हर महीने 2,000 रूपये की सहायता दी जाएगी, वहीं 18 वर्ष से अधिक आयु होने पर 5,000 रूपए प्रति माह दिए जायेंगे. इसके अलावा जो बच्चे उच्च परीक्षाओं जैसे JEE, NEET, और CLAT की तैयारी कर रहे है उन्हे सहयोग देने के लिए 5000 रुपए की वित्तीय छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करके उनका विकास करना है, ताकि वह आत्मनिर्भर बनाकर अपने सपनों को साकार कर सके.

Also Readप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : फसल खराब होने पर मिलेगा बीमा, जाने कैसे उठाएं लाभ

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024: फसल खराब होने पर मिलेगा बीमा, जाने कैसे उठाएं लाभ

इस प्रकार मिलेगी वित्तीय राशि

योजना के माध्यम से दी जाने वाली राशि को दो भागों में बांटा जाएगा, ऑफ्टर केयर और सपॉन्सरशिप।

ऑफ्टर केयर

  • यह योजना उन बच्चों के लिए है जो 18 वर्ष की आयु के बाद बाल संरक्षण संस्थानों से निकलते हैं।
  • उन बच्चों को बड़े संस्थानों और औद्योगिक संस्थानों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा.
  • इंटर्नशिप लेने के समय उन्हें हर महीने 5,000 रूपए की वित्तीय सहायता मिलेगी।
  • उन्हें पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, आईटीआई, नर्सिंग, पैरामेडिकल, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, टूरिज्म आदि में कमर्शियल ट्रेनिंग की जाएगी, इस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें हर महीने 5000 रुपए दिए जायेंगे.
  • जब वह बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे उस समय उन्हें 5,000 से लेकर 8000 रूपये प्रति माह तक की  सहायता प्रदान की जाएगी, ये राशि उन्हें 24 वर्ष की आयु तक दी जाएगी.

सपॉन्सरशिप योजना

  • यह योजना 18 वर्ष या उससे कम आयु के अनाथ बच्चों के लिए है।
  • जिन अनाथ बच्चों का पालन-पोषण रिश्तेदारों या अभिभावकों द्वारा किया जा रहा है, उन्हे सहायता देने के लिए हर महीने 4,000 रूपये की वित्तीय राशि दी जाएगी.
  • यह राशि बच्चों के देखभाल करने वाले के संयुक्त बैंक खाते में जमा की जाएगी।
  • 18 वर्ष की आयु तक लाभार्थी बच्चे को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी।

Mukhyamantri Baal Aashirwad Yojana पात्रता

  • योजना का लाभ उन बच्चों को मिलेगा जो अनाथ हैं या जिनके माता-पिता का निधन हो गया है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी बच्चे को मध्यप्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए.

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता की मृत्यु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के अनाथ बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने एवं उन्हें उज्ज्वल भविष्य देने के लिए मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना शुरू की है, हालांकि अभी तक राज्य सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की है. जैसे ही योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, आपको हमारे इस लेख से माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा. अभी आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

Also ReadAyushman Card Apply Online 2024: 5 लाख का मुफ्त इलाज, घर बैठे बनवाएं अपना आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Apply Online 2024: 5 लाख का मुफ्त इलाज, घर बैठे बनवाएं अपना आयुष्मान कार्ड

Leave a Comment