Mukhyamantri Jeevan Janani Yojana: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सीएम जीवन जननी स्कीम की शुरुआत की गई है। यह स्कीम पहली बार गर्भधारण करने वाली महिला को 4 हजार रुपए की मदद देने वाली है। सरकार से इन लाभार्थी महिलाओं को यह रकम सीधे ही उनके बैंक अकाउंट में प्राप्त होगी जिससे मिलने वाला लाभ शत प्रतिशत हो।
सीएम जीवन जननी स्कीम
एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मुरैना आई हुए एक कार्यक्रम में ही जीवन जननी स्कीम की घोषणा हुई थी। यह स्कीम खासतौर पर गर्भधारण करने वाली महिलाओं को फायदा पहुंचाती है जो कि सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग से आती है। गर्भ की खास अवधि के समय पर लाभार्थी महिलाओं को जरूरी पैसों की मदद मिल सकेगी।
लाभार्थी को इस तरह से पैसे मिलेंगे
स्कीम के तहत यह निश्चित किया जाएगा कि गर्भवती महिला को निरंतर पैसे की मदद मिलती रहे। इस काम को सीधे बैंक खाता ट्रांसफर से किया जाएगा और प्रति माह में 4 हजार रुपए बैंक अकाउंट में मिलेंगे। हालांकि लाभार्थी महिला को मदद पाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी करना होगा। रजिस्टर्ड महिला को अपने एवं अपने बच्चे की सेहत के लिए पैसे ही मदद मिलने लगेगी।
सीएम जीवन जननी स्कीम के फायदे
- यह स्कीम एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वंचित वर्ग की महिलाओं को मदद करने के लिए शुरू की गई है।
- सरकार हर एक संभाग में दवाई की मदद हेतु ड्रग हाउस लगाने वाली है।
- अधिक से अधिक फायदा पहुंचाने के लिए स्कीम को प्रदेशभर में कार्यान्वित किया जाएगा।
- एक समावेशी स्कीम होने की वजह से इसका फायदा हर सामाजिक पृष्ठभूमि की महिला को मिल पाएगा।
- स्कीम की लाभार्थी महिला की जिंदगी का स्तर भी बढ़ने वाला है।
- लाभार्थियों को आबादी नियंत्रण के लाभ भी बताए जाएंगे।
- पैसे मिलने से महिलाएं भी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेगी।
सीएम जीवन जननी स्कीम में जरूरी योग्यताएं
- उम्मीदवार महिला को मध्य प्रदेश की स्थाई निवासी होना होगा।
- प्रदेश की सिर्फ गर्भवती महिलाएं ही अप्लाई करने के योग्य है।
- आवेदक महिला का पति इनकम टैक्स अदा नहीं करता हो।
- उम्मीदवार महिला का कोई भी पारिवारिक सदस्य सरकारी जॉब न करता हो।
- महिला का बैंक अकाउंट उसके आधार कार्ड से अवश्य जुड़ा हो।
सीएम जीवन जननी स्कीम में जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- इनकम प्रूफ
- पते का प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट के डीटेल्स
- जनाधार कार्ड
- पासपोर्ट आकार के फोटो
- मोबाइल नंबर
आवेदन प्रक्रिया की जानकारी
अब जो भी महिला अथवा परिवार योजना की पात्रता को पूर्ण करते हो और उनको आवेदन करने में भी रुचि हो तो यह अभी जाने कि स्कीम की घोषणा हो चुकी है। फिर भी अभी तक इसमें अप्लाई करने को लेकर कोई खास डीटेल्स नहीं आए है। जल्द ही सरकार की तरफ से स्कीम में अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट की भी घोषणा होगी। अप्लाई करने से जुड़ी हर एक डीटेल्स को हमारी वेबसाइट से भी बताया जाएगा तो आपने समय-समय पर हमारी वेबसाइट को चेक करते रहना है।
My wife prem kumari